कासिमाबाद: तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न*

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद( गाज़ीपुर) ।स्थानीय तहसील परिसर में तहसील बार एसोसिएशन कासिमाबाद गाजीपुर के सन 2021 के नवनियुक्त पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ ।जिसके जिसके तहत संतोष कुमार एड.अध्यक्ष, आनंद सिंह एड.महासचिव, अनुज कुमार पांडे एड.उपाध्यक्ष(कोष्ठ), शेषनाथ सिंह एड. उपाध्यक्ष(कनिष्ठ), प्रेम सागर एड. (सह सचिव ),रामनरेश राजभर एड.( कोषाध्यक्ष )चुने गए। इसी क्रम में वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का भी चुनाव किया गया जिसके तहत संजय तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, उदय नारायण, सुधा चौहान, रमेश राम, सत्य प्रकाश सिंह, नीलगगन आदि चुने गए। इस अवसर पर चंद्रशेखर पांडे, आत्माराम दुबे, विनय कुमार, नागेंद्र कुमार, शाहनवाज हुसैन, रमेश सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, नवीन चंद वर्मा आदि अधिवक्ता गणों की गरिमा में उपस्थिति के साथ अन्य शुभचिंतकों में वेद प्रकाश सिंह बेदू,धर्मेंद्र सिंह धन्नू,शिशिर राज आदि लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।