घोसी(मऊ):नहीं रहे वैज्ञानिक श्रवण कुमार, दोहरीघाट मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संसार

घोसी(मऊ):नहीं रहे वैज्ञानिक श्रवण कुमार, दोहरीघाट मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संसार

???? वरिष्ठ संवाददाता शन्नू आज़मी✍️

घोसी (मऊ)। घोसी तहसील अन्तर्गत माछिल जमीन माछिल गांव निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं डा० रामविलास भारती के बड़े भाई पूर्व वैज्ञानिक व विगत जनवरी में सेवानिवृत्त आई.टी.एस.(आई.ई.एस.) श्रवण कुमार का निधन बीते शाम को हुआ जिसका अंतिम संस्कार दोहरीघाट मुक्तिपथ धाम पर 15 दिसम्बर 2020 को दोहरीघाट में सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य हो कि श्री श्रवण कुमार 1988 बैच के आई.टी.एस. (आई.ई.एस.) रहते हुए भारत संचार निगम में सवोच्च पदों पर आसीन रहे व प्रधान/मुख्य महाप्रबंधक गुजरात से विगत जनवरी में सेवानिवृत्त हुए। श्री कुमार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल महाबीर प्रसाद द्वारा राज्यपाल पुरस्कार व देश का सर्वोच्च संचार सेवा पदक प्राप्त करते हुए बहुत बार विभागीय गोल्ड मेडलिस्ट रहे।श्रवण कुमार भारत संचार सेवा सेवा में आने के पूर्व डी.आर.डी.ओ. में वैज्ञानिक रहते हुए *पृथ्वी मिसाइल* के निर्माण में *भारत के मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी* के साथ कार्य भी किया था। श्री कुमार इतने पदों पर रहने के बावजूद परिवार के प्रति समर्पित रहे व अपनी जन्मभूमि को सदैव याद करते हुए लोगो का सहयोग करते रहे। डा० रामविलास भारती के बड़े भाई लगातार दो महीने से आई.सी.यू. अपोलो, सहारा, विवेकानंद और अन्त में मिड लैंड हॉस्पिटल लखनऊ में जिन्दगी और मौत की लड़ाई में अन्ततः हार ही गए। लगभग दो महीने पूर्व इनके पिता जी का देहान्त हुआ था उसके दूसरे दिन से ही इनकी तबियत खराब हुई थी जिसके कारण इनके पिता का भी अभी श्रद्धांजलि सभा नही हो सकी थी। श्री कुमार के एक बेटा और एक बेटी है। श्री कुमार बड़े संघर्षों के बाद यहां तक पहुंचे थे। इनके अंतिम संस्कार में इनके परिवार, रिस्तेदारों, मित्रों में डा० रामविलास भारती, शिवकुमार भारती, सुशांत भारती, सुप्रिया, मनस्वी, मीना, सारधा, सुधा, पूर्व ड़ी.आई. ओ.एस शिवचन्द राम, उप महाप्रबंधक आर.के.यादव, ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, फागू सिंह, रामअवध राव, रामभवन प्रसाद, सदस्य जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी, रामप्रवेश भारती, पी.ड़ी. टण्डन, डा० अरुण कुमार, डा० ओम प्रकाश राव, रामसेवक राम, डा० अशोक कुमार, प्रशान्त, शशांक, रविकांत, अमर जीत, विनय कुमार, विद्या सागर, अजय आदि के साथ सम्मानित पत्रकारों के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।