अन्विता व आशुतोष को यूपीएससी-2018 परीक्षा में मिली सफलता, ग्रामीणों में खुशी की लहर

अन्विता व आशुतोष को यूपीएससी-2018 परीक्षा में मिली सफलता, ग्रामीणों में खुशी की लहर

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर)।ख्वाहिशों‌ से‌ नहीं ‌गिरते‌ है,फूल‌ झोली में, कर्म की साखा को हिलाना होगा,कुछ‌‌ नहीं होगा कोसने से किस्मत को ,अपने हिस्से का दिया,खुद‌ ही जलाना होगा ।सफलता के इस मूल मंत्र को आत्मसात कर उप्र. लोक सेवा आयोग वर्ष 2018‌‌ परीक्षा‌‌ में ‌ग्राम पंचायत पाली निवासी केदारनाथ राय की पुत्रबधू अन्विता तिवारी पत्नी अभय नारायण राय सीओ सिटी मैनपुरी का चयन खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर चयन‌ हुआ है। ज्ञातव्य हो‌ कि श्रीमती अन्विता तिवारी वर्तमान समय में सीतापुर जिले में आबकारी निरीक्षक के पद को सुशोभित कर रही है।निकट गांव अवराकोल के विलक्षण प्रतिभा के धनी गरीब किसान का बेटा आशुतोष पासवान पुत्र देवनाथ परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद टीनशैड में गुजर-बसर कर अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होने के बलबूते प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा-2018‌ में‌‌ सहायक जिला रोजगार अधिकारी के पद पर चयनित किया गया।इसकी खबर सुनकर ग्रामीण जन में खुशी और प्रसन्नता व्यापत है।