दारू पीना छोड़िए, और अपने को मजबूत करिए- ओमप्रकाश राजभर

दारू पीना छोड़िए, और अपने को मजबूत करिए- ओमप्रकाश राजभर

रिपोर्ट -- फतेहबहादुर गुप्ता ✍️

दलित, शोषित,बंचित महारैली में घोसी सीट से किया एनडीए की जीत का दावा 

यूपी के सीएम हमारी मेहनत की करते हैं प्रसन्नता - ओपी राजभर 

 रतनपुरा मऊ। जिस प्रकार अंग्रेजों की गुलामी की दास्तान को महात्मा गांधी ने एक छड़ी लेकर समाप्त कर दिया इसी प्रकार ओमप्रकाश राजभर भी छड़ी लेकर दलित , शोषित बंचित पीड़ितों और दलित की लड़ाई को मंजिल तक पहुंच कर उन्हें उनका हक और अधिकार दिला कर ही दम लेगा। इसके लिए आवश्यक है की आने वाले घोसी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में एनडीए का प्रत्याशी विजई हो । भारत की संसद में घोसी से एनडीए का झंडा फहरेगा ,तो विकास का नया प्रकाश दिखाई देगा। यह कहना है भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के, वह स्थानीय विकासखंड की मुबारकपुर ग्राम पंचायत में आयोजित दलित , बंचित ,शोषित जागरण महारैली को संबोधित करते हुए शनिवार को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 40 लाख देश की आबादी 25 करोड़ उत्तर प्रदेश की आबादी में जो सबसे पीड़ित और वंचित हैं, उन्हें अब तक उनका हक अधिकार नहीं मिल सका। इसके लिए आवश्यक है की संपूर्ण देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाए ।अमीर और गरीब की शिक्षा जब एक समान होगी ,तभी हक और अधिकार की लड़ाई भी अपने मंजिल तक पहुंचेगी । उन्होंने भीड़ से संवाद करते हुए कहा कि जब वोट आवेला तब त तोहन लोग मागेल जा दारू मुर्गा त दारू पिया के मुर्गा खियाके जे जीत के जाला ऊ 5 साल तोहन लोग के मुर्गा बना के घुमावे ला । ऐही खातिर हम गांव गांव घूम के तोहन लोग के बतावत बानी की दारू आ मुर्गा क आदत छोड़ के हक आ अधिकार क बात सोच के अपना वोट क प्रयोग करिह जा। उन्होंने भीड़ से संवाद करते हुए कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री हो सकती है, तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती । जब गुजरात बिहार सहित कुछ राज्यों में शराब बंद हो सकती है, तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने दलित शोषित पीड़ित और वंचितों की आवाज को गंभीरता से उठाया हूं। उसका असर भी हो रहा है। महिलाओं को 33% जो आरक्षण मिला है ,ओ मेरे ही आवाज उठाने की देन है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की समक्ष छह बातें रखी हैं। जिनमें में रोजगार परक शिक्षा एक प्रमुख मांग है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी कल ही हमसे कहा कि ओमप्रकाश तुम्हारे जैसा मेहनत करने वाला कोई नेता नहीं, उन्होंने लोगों का जोरदार आह्वान किया कि आज से ही छड़ी का प्रचार शुरू कर दीजिए। छड़ी जीतेगी तभी दलित शोषित वंचित एवं पीड़ित जीतेगा, और उसकी लड़ाई अपने मंजिल तक पहुंचेगी । इस रैली को अरविंद राजभर ,अरुण राजभर ,डॉक्टर संतोष पांडेय ,रुद्र प्रताप सिंह ,राजमणि मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया। रैली में भारी भीड़ उमड़ी। जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। रैली की अध्यक्षता रामायण राजभर ने की ।

चलो बुलावा आया है,मंत्री बनने के मिले संकेत

  रैली के अपने शुरुआती भाषण में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज सुबह जब रसड़ा में रैली में प्रतिभाग की तैयारी कर रहा था ।उसी समय मुझे दिल्ली से फोन आया और 7:00 बजे हमें दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया। मैं दिल्ली पहुंचूंगा। उनका संकेत उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित था ।