सड़क निर्माण न होने तक अनवरत संघर्ष रहेगा जारी -- मनोज गौतम

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
सिधागरघाट सलामतपुर मार्ग निर्माण के लिए भीम आर्मी ने डीएम को दिया पत्रक
गाजीपुर (उप्र)। कासिमाबाद विकास खण्ड अंतर्गत सिधागरघाट सलामतपुर मार्ग निर्माण के लिए भीम आर्मी लगतार संघर्षरत है। पूर्व में सलामतपुर व सिधागरघाट में एसडीएम को पत्रक देने के बाद सफल चक्काजाम भी भीम आर्मी के कार्यकताओं ने क्षेत्रीय लोगों के साथ किया था। इसके बाद बीजेपी के सहयोगी यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को पत्रक भी दिया था। मालूम हो कि मंत्री खुद ही जहूराबाद विधानसभा से विधायक हैं लेकिन सड़क निर्माण के लिए कभी पहल नहीं किए हैं।इसी क्रम में आज भीम आर्मी के जिला संयोजक पेशे से अधिवक्ता मनोज गौतम ने गुरुवार के दिन जिलाधिकारी आर्या अखौरी को सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। विदित हो कि उक्त सड़क किनारे दर्जनों गांव स्थित है। सड़क जलाश्य का रूप ले लिया है। आवागमन तो दूर पैदल चलना भी दूभर है। छात्र छात्राओं राहगीरों सहित मरीजों गर्भवती महिलाओं को इलाज हेतु काफी मशक्कत करना होता है।यह सड़क बलिया गाजीपुर व मऊ को सीधे जोड़ती है। सबसे दु:खद पहलू यह है कि विभिन्न दलों के दर्जनों नेताओं का निवास स्थान इसी सड़क के किनारे बसे गांवों में है लेकिन कभी इसके लिए एकजुट होकर समस्या के समाधान के लिए पहल नहीं किया गया।
संवाददाता से बातचीत में मनोज गौतम ने बताया कि सड़क निर्माण न होने तक हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
पत्रक देते समय संतोष, ज्ञानचंद भारती, हरेंद्र ,वीरेंद्र,प्रेमचंद गौतम आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।