सौहार्द एवं बंधुता मंच ने शव फ्रीजर के लिए सौंपा ज्ञापन

सौहार्द एवं बंधुता मंच ने शव फ्रीजर के लिए सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय

अधियाशी अभियंता ने तत्काल मातहतों को समाधान के लिए दिया निर्देश

कासिमाबाद ( गाज़ीपुर)।सौहार्द एवं बंधुता मंच बहादुरगंज ने नगर पंचायत के प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यापारी प्रमोद बर्नवाल की अध्यक्षता में अधिशाषी अधिकारी बहादुरगंज वीरेन्द्र राव को पत्रक सौंपकर नगर पंचायत बहादुरगंज के बन्द पड़े शव फ्रीज़र को यथा शीघ्र चालू करने की मांग करते हुए बताया गया कि शव फ्रीज़र के खराब होने के कारण लोगों को अपने परिजनों सामान्य अथवा दुर्घटना में होने वाली मौतों के उपरांत शवों को ज्यादा देर तक रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में जनहित में इसे अविलंब सुचारू रूप से चालू कराने की आवश्यकता है। अधिशाषी अधिकारी वीरेन्द्र राव ने ततकाल मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे अविलंब तीन चार दिन के अंदर चालू कर जनता की सेवा में समर्पित किया जाए।जिसके बाद सभी लोगों ने अधिशाषी अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर सौहार्द साथी जफर अकील,जयप्रकाश गुप्ता,प्रमोद बर्नवाल,नकुल मद्धेशिया,शक्ति जायसवाल, सहदेव गुप्ता,संजू जायसवाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।