सर्व वर्ग समभाव के हिमायती थे संत रविदास जी- नौशाद अहमद

रिपोर्ट- सरफराज अहमद/बृजेश गुप्ता
सौहार्द एवं बंधुता मंच के बैनर तले मनी संत शिरोमणि रविदास की जयंती
मुस्लिम समुदाय सहित सभी वर्गों की रही सहभागिता
संवैधानिक मूल्यों की गई चर्चा
कासिमाबाद(गाजीपुर)। संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती निकटवर्ती गाँव सिधागरघाट, मुहम्मदपुर कुसुम एवं टंडवा मुहम्मदपुर सहित पाली में सौहार्द एवं बंधुता मंच के साथियों द्वारा समुदाय के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबके बीच संवैधानिक मूल्यों को लेकर चर्चा हुई। संत रविदास जी द्वारा सामाजिक समरसता का जो अद्भुत वातावरण तैयार कर सामाजिक एकता बनाई गई एवं पिछड़ी जातियों में आर्थिक व पिछड़ेपन के बावजूद स्वधर्म सम्मान का भाव की अलख जगाया गया इसको सबके बीच लेकर बातचीत किया गया उंच नीच जाति पाति धार्मिक भेदभाव साम्प्रदायिकता जैसी विकृतियों के संदर्भ में उनके कार्यो योगदान को याद करते हुए सत्य अहिंसा धर्म सदाचार मानव सेवा करना ही सच्चे मार्ग पर चलने के समान होता है इसको आत्मसात करने पर बल दिया गया ।
सौहार्द बंधुता मंच के शिक्षक साथी सिधागरघाट निवासी नौशाद अहमद ने बताया गया कि समाज के प्रत्येक मनुष्य की कुशलता और गुणों को लेकर समाज का विकास होता है तथा विकास में सभी की भागीदारी बराबरी हो, हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के वातावरण को प्रबुद्ध बनाए जिससे देश के विकास में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो संत रविदास सर्व वर्ग समभाव के हिमायती थे समाज में फैली कुरीतियों के लिए अविस्मरणीय योगदान दिए।विदित हो कि सिधागरघाट में रविदास जयंती का कार्यक्रम बैठक प्रमोद विनोद सिंह भाईयों के दरवाजे पर किया गया। जहाँ सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता रही जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा रहीं।
इस अवसर पर सौहार्द एवं बंधुता मंच के साथी सहित ग्राम प्रधान कौशल किशोर राय, परवेज आलम, समावेशी साथी प्रेम शंकर पाण्डेय,अजय कुमार मन्नान अंसारी, रफीक सिद्दकी, मो.बिग्गन, प्रेम शंकर राय, सुरेंद्र राम, रामकेर भारती "केरा", अखिलेश, अजय कुमार, रामनारायण, भिखारी राम, चईत, रामाश्रय, देवेंद्र , मुखिया, सुशीला, सावित्री, जयमाला सहित क्षेत्रीय लोगो की उपस्थिति रही।