बीजेपी नेताओं के पत्रक को संज्ञान में लेकर सांसद ने दिया लोनिवि को सड़कों के जीर्णोद्धार का निर्देश

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद ( गाजीपुर)। विगत माह बजरंग आईटीआई कॉलेज लट्ठूडीह-दुबिहा मोड़ पर जब बलिया सांसद वीरेंद्र मस्त जन चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याओं के लिए आमजन के लोगों से पत्रक ले रहे थे तब कासिमाबाद क्षेत्र निवासी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भाजपा के युवा नेता पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्र राय ,दीनानाथ ठाकुर और सुभांशु मिश्रा ने क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण आदि के संबंध में लिखित पत्रक सांसद महोदय को लिया था। तब किसी को उम्मीद नहीं था कि मात्र 1 माह के अंदर ही सांसद दिए गए पत्र को संज्ञान में लेकर लोक निर्माण विभाग को जर्जर सड़कों के मरम्मत के लिए पत्र प्रेषित कर दिशा- निर्देश जारी करेंगे। नेताओं के पत्र को संज्ञान में लेते हुए सिधागरघाट-सलामतपुर बाया मटेहू मार्ग का चौड़ीकरणक एवं उच्चीकरण, मऊ युसुफपुर मार्ग से बड़ौरा मिल के पास से भदसा -सबुनिया सम्पर्कमार्ग, सिधउत ग्राम पंचायत संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत, महड़ौर ग्राम पंचायत मार्ग का विशेष मरम्मत एवं ग्राम सभा बंका का संपर्क मार्ग का मरम्मत करने के लिए सांसद ने पत्र लिखकर निर्देश दिया ।जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।