अज्ञात ट्रक वाहन ने मासूम इकलौते पुत्र को रौंदा,ह्दय विदारक मौत से पसरा सन्नाटा

अज्ञात ट्रक वाहन ने मासूम इकलौते पुत्र को रौंदा,ह्दय विदारक मौत से पसरा सन्नाटा

रिपोर्ट- सूरज गुप्ता ✍️

पा

(गाजीपुर)।जीवन का कटु सत्य है मृत्यु ‌लेकिन‌ जब जीवन की शुरुआत ही हो और‌ असमय मौत काल बनकर आ जाए तो परिवार के ऊपर दु:खों‌ का पहाड़ टूट पड़ता हैं ।इस रुदन ,विपदा से निकल रहें चिल्लाहट , आंखों से‌ निकल रहें आंसुओं को शब्दों में बयां ‌नहीं किया जा सकता।जब बात ममतामई मां की हो जिसका आंखों का तारा इकलौता पुत्र जिसने अभी पूरी दुनिया ही नहीं ‌देखा काल-कवलित‌‌ हो जाए तो शायद इसे विधि का विधान ‌न‌ मानकर विधाता की कुदृष्टि ही कहेंगे ‌।बरबस यही मुंह से‌‌ निकल पड़ेगा बना के क्यूं बिगाड़ा रे‌ नशीबा? कुछ ऐसा ही ह्दय विदारक घटना कासिमाबाद-सिधागरघाट मार्ग पर महड़ौर गांव के समीप कासिमाबाद की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक वाहन ने मासूम राज सिंह पुत्र मनोज सिंह को रौंद दिया तब हुई। मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राह चलते राहगीरों ने इस घटना की जानकारी महड़ौर‌ चट्टी पर मौजूद लोगों को दी तो घटना स्थल पर तत्काल लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मासूम का सिर बुरी तरह से कुचलकर मांश‌ के लोथड़े के रूप में सड़क पर इधर-उधर फैले हुए थे। कासिमाबाद थाने पर जब सूचना पहुंची तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजने के बजाय परिवार की रजामंदी पंचनामा के बाद शव को माता-पिता को सौंप दिया। जगदीशपुर अविसहन निवासी मनोज सिंह कुछ वर्षों से महड़ौर मार्ग के समीप मकान बनाकर रहते थे। उनका 09 वर्षीय पुत्र राज साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए महड़ौर गांव में गया था। ट्यूशन पढ़कर लौटते समय घर से महज पचास मीटर पूर्व ही कासिमाबाद की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। मनोज सिंह की दो पुत्री और एक पुत्र थे जिसमें राज सबसे छोटा था। राज कक्षा एक छात्र था। वहीं इकलौते भाई के मौत हो जाने पर परिवार में दो बहनें ज्योति(16)और खुशी(13),मां माधुरी देवी एवं अन्य परिजनों-रिश्तेदारो का रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना में कासिमाबाद-सिधागर मार्ग के दुर्दशा के प्रति लोगों में बहुत आक्रोश भी था। क्योंकि कासिमाबाद से सिधागरघाट मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे मौत को खुला आमंत्रण देते रहते हैं।आये दिन इस मार्ग पर ऐसी घटनाएं होती रहती है। लेकिन जिम्मेदार लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है।