सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलना सक्षम अधिकारियों की व्यवस्था में कमी -- सुरेश श्रीवास्तव

सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलना सक्षम अधिकारियों की व्यवस्था में कमी -- सुरेश श्रीवास्तव

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

अधिकारियों के समक्ष गांव की किशोरियों ने रखी अपनी समस्याएं

हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत हुआ आमना-सामना कार्यक्रम

हलधरपुर थाना की महिला आरक्षी अंजली का संबोधन जानकारी, किशोरियों से जुड़ाव जिसकी होती रही प्रशंसा 


किशोरियों की समस्या सुनकर अधिकारी रह गए भौचक्के 

रतनपुरा(मऊ)। उप्र के विभिन्न जनपदों में महिलाओं, युवाओं, किशोर-किशोरियों और बच्चे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विगत 35 वर्षों से काम कर रहा स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी मऊ द्वारा शनिवार के दिन हमारा बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार के दिन ब्लाक सभागार रतनपुरा में किशोरी/लीडरों द्वारा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/हितगामियो के समक्ष अपनी एवं गांव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखते हुए पत्रक दिया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अनौपचारिक सत्र से शुरू हुई। तत्पश्चात आमंत्रित आगंतुकों का माल्यार्पण बुकलेट एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया।

प्रिया, रोशनी,सोनम, अंजली,नेहा,पूजा(गुलौरी , बस्ती,बहरवार,करउत,मु.बरहिया)ने एनीमिया जांच एवं आयरन की गोली उपलब्ध न होने की समस्या, टीकाकरण , आंगनबाड़ी स्कूल न चलने की समस्या को नेहा (करउत, जमालपुर बुलंद), शौचालय, राशनकार्ड कार्ड सम्बंधित समस्या को नंदिनी, दिव्या (अतरौल पाण्डेय हलधरपुर),नाली सम्बंधी समस्या को लक्ष्मीना प्रतिभा, आराधना, खुशबू, कविता चौहान,रिंकी,सुहानी (ठैंचा, मुस्तफाबाद, अरदौना जमीन शहरूल्ला,देवदह, मोलनापुर, मिश्रौली, आवास सम्बंधी समस्या को गांव मडैली,लसरा,पहसा की कविता, करिश्मा, अंकिता,VHND से से सम्बंधित समस्या को गाढ़ा‌ गांव की किशोरी गुड़िया राजभर, लिकोरिया से सम्बंधित दवाओं का रतनपुरा सीएचसी पर उपलब्ध न होने की समस्या पहदेवाजीत मानिकपुर की संध्या अंजली ने जबकि सरकारी नल के खराब हो जाने की समस्या को मोलनापुर की प्रेमशीला राजभर ने पुरजोर तरीके से विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखकर समस्या को बताया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ रामबदन राजभर एवं डा मित्तल से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु समाधान का विश्वास दिलाया।बाल विकास परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार राय एवं बाल पुष्टाहार महिला अधिकारी पानमती ने पोषाहार वितरण आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लेकर समस्याओं को लेकर इसमें सुधार लाने व समाधान के लिए सबको आश्वसत किया। विकास खण्ड से जुड़े बीडीओ प्रतिनिधि नंद जी, बलिंद्र जी वरिष्ठ सहायक, लेखाकार उल्लास सिंह जी ने आवास शौचालय नाली निर्माण आदि गांव स्तर की समस्याओं को ध्यान पूर्व सुनकर निवारण का आश्वासन देते हुए आवेदन की आनलाइन प्रकिया को समझाया।पिपरसाथ गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार ने किशोरियों की समस्या के लिए अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि सरकार की अनगिनत योजनाएं कार्यक्रम  ग्रामीण जनों बेटियों के लिए संचालित हो रही है लेकिन यह स्वीकारना होग कि जिम्मेदारी अधिकारियों की व्यवस्था में कमी के चलते लाभ नहीं मिलता है। बेटियों को अपनी आवाज बुलंद करने का जज्बा भरा।इसी क्रम में हलधरपुर थाना के उपनिरीक्षक नंद किशोर एवं महिला आरक्षी अंजली ने महिलाओं किशोरियों से सम्बंधित पुलिस विभाग द्वारा मिलने वाली विभिन्न सुविधाएं टोल फ्री नं की जानकारी को विस्तार से बताते हुए किशोरियों को निर्भीक निडर होने पर बल दिया।

इस अवसर पर रवि,सत्यम गुप्ता कम्प्यूटर आपरेटर, कनिष्ठ लिपिक विंध्याचल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कैलाश,बृजेश प्रजापति सहित संस्थान की कार्यक्रम प्रबंधक अर्शी फातिमा, ट्रेनिंग प्रोग्राम मैनेजर फरहीन संग फैजान अहमद, प्रेम शंकर पाण्डेय,संजय राय,सुबेदार, रविकांत चंचल,अशोक,फकरे आलम,अजय सिंह, अंकिता मिश्रा, गोपाल यादव,पूनम भारती,वंदना भारती, अनामिका चौरसिया,अनामिका चौहान,स्नेहा गुप्ता,कविता आदि कार्यकर्ता सैकड़ों किशोरियों उपस्थिति रही। संचालन मुख्य रूप से डा संतोष त्रिपाठी एवं नीतू यादव ने किया।