नीरज हत्याकांड का सही ढंग से हो खुलासा -- अवनीश

रिपोर्ट --‌ प्रेम शंकर पाण्डेय 

डीएम एवं एसपी को मांगों से सम्बंधित पत्रक सौंपा 

गाजीपुर। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के तत्वाधान में गाजीपुर सरजू पाण्डेय पार्क के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मिलकर उन्हें अपनी मांगों से सम्बंधित पत्रक सौपा। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय देने में सक्षम अधिकारी‌ उदासीनता बरत रहे रहे है।

बहुजन आर्मी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अमन ने कहा कि नीरज हत्याकांड का अभी तक पुलिस प्रशासन ने सही ढंग से खुलासा नहीं किया है। पुलिस इसे सिर्फ एक हादसा बता रही है जबकि सच्चाई तो यह है कि नीरज की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी। आगे कहा कि जिले में इस प्रकार की कई घटनाएं है जिसका अभी तक सही ढंग से खुलासा नहीं हो पाया है। बताया कि जंगीपुर के नीरज हत्याकांड, मरदह के नखतपुर में दो दलित बच्चियों के अपहरण हत्या, नोनहरा में दलित बच्ची का दुष्कर्म हत्या आदि घटनाओं में पीड़ित परिवार को न्याय अभी तक नहीं मिला है।

प्रदेश अध्यक्ष विजय सहाय ने कहा कि पीड़ित इस विश्वास के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास अपनी फरियाद लेकर जाता है कि उसे अब न्याय मिल जायेगा, लेकिन इस जिले में ऐसा नहीं हो रहा है। यदि सही ढंग से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपना कार्य करें तो कोई भी फरियादी उनके दरबार से निशान होकर नहीं लौटेंगा। जंगीपुर में एक ही परिवार के चार बच्चों लापता हो गये है। इसमें अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। मुसहर बिरादरी से जुड़े इन बच्चों के साथ क्या हुआ यह पता लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इन प्रमुख घटनाओं का सही खुलासा पुलिस प्रशासन नहीं कर लेता है। इस अवसर मुख्य रूप से मनोज कुमार गौतम जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, आशुतोष बंधन, विनय, गोरखनाथ बौद्ध, राहुला ज्ञानचंद भारती, हरेंद्र, प्रेमचंद, लालमोहर, विनोद आदि मौजूद रहे।