पट खुलते ही गूंजें मां के जयकारे, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
कासिमाबाद (गाजीपुर)। निकटवर्ती गांव पाली सहित सुरवत,रामगढ़,अवराकोल,सिधागरघाट, मुहम्मदपुर कुसुम,बहिरार ,बेरूकही आदि गांवों में बुधवार सप्तमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही विभिन्न पूजा पंडालों व देवी मंडपों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह – जगह पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माहौल भक्तिमय हो उठा है। वही मां दुर्गा के जयकारों से पूजन स्थल गूंज उठा।
गांव पाली पुरानी कन्या पाठशाला स्थित श्री दुर्गा पूजन समिति पंडाल एवं निकटवर्ती क्षेत्र में दुर्गा पंडाल में मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा धूमधाम के साथ की जा रही है। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।