सौहार्द एवं बंधुत्व मंच साथियों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जताया आक्रोश, शोसल मीडिया पर बनाए जा रहा माहौल ठीक नहीं

सौहार्द एवं बंधुत्व मंच साथियों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जताया आक्रोश, शोसल मीडिया पर बनाए जा रहा माहौल ठीक नहीं

प्रेम शंकर पाण्डेय

गाजीपुर। सदर तहसील अंतर्गत नुरूद्दीनपुरा में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच बंधूत्व मंच के साथियों के साथ एक अहम बैठक पहलगाम की घटना को लेकर रखी गई जिसमें सभी बंधूत्व मंच से जुड़े सभी साथियों द्वारा एवं संचालन कर्ता तारिक अब्बासी द्वारा घटना की कड़ी निन्दा की गई। कहा गया कि इस तरह की घटना को किसी धर्म से जोड़कर देखना गलत है ऐसे कृत्य करने वालों का कोई धर्म नही होता है हम सभी भारतीय इस कठिन समय मे मृतक परिजनों के साथ खड़े हैं जिन्होंने ने अपनो को खोया है ।चर्चा में शामिल अच्छे लाल के बंधूत्व साथी पंडित जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक विशेष वर्ग के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है जो बहुत ही गलत है हमलोग इस तरह के लोगो का कत्तई समर्थन नही करते बंधूत्व साथी आबिद मास्टर ने कहा कि आज के इस बैठक में हम संख्या में कम है लेकिन हम अपने भाइयों के साथ खड़े हैं जिन्होंने इस घटना में अपने लोगो को खोया है।

बातचीत के दौरान सभी साथियों की राय बनी कि हम भाईचारे को बढ़ाने के।लिए जो प्रयास करते हैं उसको पहले से भी बेहतर अच्छे ढंग से लोगो के बीच मे अपनी बात रखे ताकि समाज मे सौहार्द पूर्ण माहौल का निर्माण हो।

इस बैठक में बंधूत्व साथी आबिद मास्टर, असगर, अरमान सैफ ,शाहिद ,शाहनवाज, मेंटर  साकिब  व पंडित जी की उपस्थिति रही‌