प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक सोनौली सीमा पर रोके गए प्याज से लदे ट्रक, भेजे गए वापस

प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक सोनौली सीमा पर रोके गए प्याज से लदे ट्रक, भेजे गए वापस

लखनऊ: देश में लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों में कमी लाने हेतु केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया हैं। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया। आदेश के बाद प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। वहीं पड़ोसी देश नेपाल को भेजे जाने वाली प्याज पर भी रोक लगा दी गई हैं। सोनौली सीमा पर कस्टम उपायुक्त शशांक यादव ने प्याज से लदे ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित कर द। जो प्याज लदे ट्रक सीमा पर पहुंच गए थे, उन्हें अब वापस लाया जा रहा है।  ऐसे में उम्मीद की जा रहीं हैं कि, प्याज की बढ़ती कीमतों में कमी आएगी और आमजन को कम दरों पर प्याज उपलब्ध हो जाएंगे।