शीतला मंडल,भाजपा गुरुग्राम (हरियाणा)द्वारा मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिवस

शीतला मंडल,भाजपा गुरुग्राम (हरियाणा)द्वारा मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिवस

रिपोर्ट- सीताराम सिंघल (गुरुग्राम)✍️

आज दिनांक 17 सितंबर को शीतला मंडल,भाजपा गुरुग्राम ( हरियाणा) के तत्वाधान में ह्दय सम्राट, राजनीति के दिग्गज ,बेसुमार उपलब्धियों से देश-विदेश में ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ शीर्षथ ‌ भाजपा के नेता, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का जन्मदिवस‌ मण्डल कार्यालय संजय ग्राम गुरुग्राम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शीतला मंडल भाजपा अध्यक्ष सीता राम सिंघल ने माननीय नरेंद्र भाई जी के 70 वे जन्म दिन पर केक काटा व उपस्थित कार्यकर्ताओं में मिष्ठान का वितरण किया।मंडल अध्यक्ष जी ने नरेंद्र भाई मोदी जी की जीवन संघर्ष यात्रा से प्रेरणा लेने के लिए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। इस शुभ अवसर मंथन जन सेवा समिति अध्यक्ष आर पी सिंह की विशेष उपस्थिति रही व मंडल उपाध्यक्ष पुरषोत्तम भारद्वाज,धर्मेन्द्र मिश्रा,मण्डल मंत्री/शक्ति केंद्र प्रमुख त्रिवेणी राघव, सुन्दर वर्मा,कुमार ठाकुर,विजय पाल सिंह,दुष्यंत सिंह व बड़ी संख्या में मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।