पत्रकारिता का मूल व उसूल है कि पेशे के प्रति निरपेक्ष रहें -- विनय मौर्या

पत्रकारिता का मूल व उसूल है कि पेशे के प्रति निरपेक्ष रहें -- विनय मौर्या

रिपोर्ट - विनय मौर्या

पत्रकारिता का मूल औऱ उसूल है कि पेशे के प्रति निरपेक्ष रहें। आप जिस जात जमात धर्म के भी हों या आस्था रखते हों। वह पेशे में न नजर आये। वरना पेशे के प्रति न्याय नही कर पाएंगे।
भगवान राम और राममंदिर दोनों हमारे श्रद्धा का विषय है। मगर इस न्यूज चैनल के वैन पर "मंदिर वही बनाया" है जैसा राजनीति स्लोगन बता रहा है कि यह सत्ता पोषित मीडिया संस्थान है। जो भगवान राम के प्रति आस्था कम निकट चुनावी समर में एक दल के लिये अप्रत्यक्ष प्रचार कर रहा है।