विकसित भारत संकल्प योजना के लोकार्पण शिलान्यास में नगर पंचायत बहादुरगंज को मिली योजनाओं की सौगात

विकसित भारत संकल्प योजना के लोकार्पण शिलान्यास में नगर पंचायत बहादुरगंज को मिली योजनाओं की सौगात

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय/जफर अकील

स्वामी विवेकानंद के सपनों का सुंदर भारत मोदी नेतृत्व केंद्र सरकार में हो रहा साकार - सांसद वीरेंद्र मस्त

नगर पंचायत बहादुरगंज में विकसित भारत एवं संकल्प योजना लोकार्पण शिलान्यास का कार्यक्रम बलिया सांसद वीरेंद्र मस्त ने किया

अधिकारियों ने बिजली विभाग, प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्न विभाग आदि के लगाएं स्टाल, जनता ने किया आवेदन

सौहार्द  एवं बंधुत्व मंच ने दिया रोड़वेज की बसों का परिचालन के लिए पत्रक


कासिमाबाद (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बहादुरगंज में शुक्रवार के दिन  विकसित भारत एवं संकल्प योजना लोकार्पण शिलान्यास का कार्यक्रम बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के हाथों  द्वारा जनता को समर्पित किया गया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि आजाद भारत में सबसे अधिक विकास वर्तमान केंद्र  सरकार कर रही है जबकि पूर्ववती सरकारों ने विकास पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अखंड भारत दिन प्रतिदिन विकास की कड़ी में आगे बढ़ते हुए विश्व में अपना नाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मन रही है,सच पूछिए उनके सुंदर विकसित भारत का  स्वप्न आज मोदी जी की सरकार में साकार हो रहा है ।केंद्र सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि 6000 रु. से बढ़ाकर धनराशि 12000 कर दी जाएं इसके लिए सार्थक बातचीत चल रही है।नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण जारी है।उ
किसानों से कहा कि वह अपने खेतों में अधिक से अधिक मोटे अनाजों का उत्पादन करें जिससे कि भारत के लोग स्वस्थ रहेंप्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में रेलवे सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तथा मंदिरों का विकास पूरे देश में हो रहा है । विकसित भारत के लिए विकास का कार्य  विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा धरातल पर किया जा रहा है। देश में 6.5 लाख गांवों में विकास की दौड़ तेज हो गई है। चौमुखी विकास के कार्य हो रहे हैं ।गाय पालने हेतु ₹200000 का कर्ज बैंकों के माध्यम से प्राप्त होगा जिसमें ₹100000 का गाय खरीदना है और ₹100000 सब्सिडी के तौर पर प्राप्त होगा जिसका किस भरपूर तरीके से लाभ उठाए।सांसद ने संसदीय क्षेत्र में कराएं गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा।आगे कहा कि  नगर पंचायत बहादुरगंज में पूर्ण विकास के लिए उन्होंने प्रशासक उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया को निर्देशित किया कि विकास के कार्य नगर में तेजी से हो। नगर में पेयजल स्वच्छ रूप से प्राप्त हो तथा नगर के हर गलियों का विकास हो इसमें कहीं से धन की तंगी  नहीं आएगी। इसके पूर्व सांसद ने  मंच पर  दीप प्रज्वलित किया जहां पर उपस्थित नगर पंचायत प्रशासक उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश राय ,डा. अशोक राय , पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्र राय, श्याम बिहारी वर्मा ,मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता ,हरिशंकर राय, मंडल अध्यक्ष द्वितीय मयंक राय ,मनोज सिंह, रामायण प्रसाद ,अरविंद कुमार बंसी राम तथा सभी सभासद सहित सैकड़ो लोगों ने माल्यार्पण किया इस बीच नगर पंचायत क्षेत्र के हो रहे विकास कार्यों एवं संपन्न हुए विकास कार्यों के शीला पट्टों का उद्घाटन सांसद द्वारा किया गया । बताया गया कि  60 लख रुपए के कार्य कराए जा चुके हैं जबकि 174 लख रुपए के कार्य प्रस्तावित है जिसका आज शिलान्यास किया गया है ।

सौहार्द एवं बंधुत्व मंच बहादुरगंज के साथियों ने बहादुरगंज में रोडवेज बसों के परिचालन के लिए बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को पत्रक सौंपकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। जिससे कि नगर के लोगों दवा इलाज़, व्यापारियों के आवागमन, और छात्रों को अध्ययन एवं परीक्षा के लिए आने जाने में सहुलियत मिल सके।
जिसमें मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, जफर अकील,अमित राय, शक्ति जायसवाल, अमित गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, मनीष वर्मा,राकेश जायसवाल, महताब सज्जाद जितेन्द्र गुप्ता, सूफियान अंसारी आदि लोग शामिल रहे। इस अवसर पर एसडीएम कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया, अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद, नगर पंचायत के सभी सभासद सहित  बीजेपी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों बूथ अध्यक्षों के अलावा हजारों से अधिक की तादाद में क्षेत्रीय जन ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज किया।