लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता,दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास मिला 514 ग्राम सोना

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय✍️
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता । दु
से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास मिला 514 ग्राम सोना ।
सोने की कुल कीमत 26 लाख 47 हज़ार रूपये ।
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 1930 से लखनऊ पहुंचा था यात्री ।
सोने को फॉयल पेपर के रूप में ढालकर अपनी ट्रॉली बैग में छुपा कर लाया था यात्री।