श्रीनाथ बाबा धाम पर धनतेरस का किसान मेला सम्पन्न

श्रीनाथ बाबा धाम पर धनतेरस का किसान मेला सम्पन्न

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

सन् 1952 से लगातार प्रतिवर्ष होता है मेले का संचालन 

कासिमाबाद(गाजीपुर)। निकटवर्ती क्षेत्र गांव पाली में श्री महावीर सेवा समिति द्वारा संचालित धनतेरस का विराट किसान मेला श्रीनाथ बाबा धाम पर  29अक्टूबर दिन मंगवार को धूमधाम से पूजा अर्चना भजन कीर्तन एवं क्षेत्रीय गायकों के द्वारा दी गई मनोरंजक प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।

दूर दराज से दुकानें मेले में खरीदारी के लिए लगी थी ‌।मनिहारी बाजार में महिलाएं युवतियां एवं नवविवाहिता भी विविध प्रकार के सौन्दर्य सामग्री की जमकर खरीदारी की। विविध प्रकार के झूले,चाट झोले, आइसक्रीम, चाइनीज मेहंदी, गुब्बारे खिलौने की दुकानें  दर्शकों के बीच मेला की खुबसूरत बढ़ा रही थी।

वही  बाबा धाम पर दर्जनों दुकानदार प्रसाद फूल माला की दुकानें लगाएं थे। सौहार्द साथी प्रेम शंकर पाण्डेय प्रेम शंकर पाण्डेय साथियों के साथ पारस्परिक सहयोग मेल मिलाप सौहार्द के बीच लोगों के बीच सक्रिय रहे‌। मेले की शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कासिमाबाद कोतवाली पुलिस लगातार चक्रमण करती रही। पूजा-अर्चना पंडित भगवती पाण्डेय ने कराया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौशल किशोर राय, रामाशीष राय, शेषनाथ चौहान,रामपरीखा चौहान,परवेज आलम,रफीक अहमद, प्रांजल पाण्डेय,मन्नान अंसारी,शिंटू बाबा, सुरेंद्र राम, रविन्द्र गुप्ता,अरुण गुप्ता,टिंकू, अंजनी कुमार गुप्ता, योगेन्द्र गुप्त, डॉ कमलेश ठाकुर, फणिंद्र राय,अमन राय, नवनीत राय,अमित राय,अंगद खरवार, प्रेम शंकर पाण्डेय आदि हजारों से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।मेला अध्यक्ष बद्रीनाथ नाथ राय " मस्ताना" ने मेले में आए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ‌।