बाबरी विध्वंस मामले पर 30 सितंबर को आएगा फैसला - लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह समेत 32 लोग बनाएं गए है आरोपी

बाबरी विध्वंस मामले पर 30 सितंबर को आएगा फैसला - लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह समेत 32 लोग बनाएं गए है आरोपी

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

नई दिल्ली: सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसले की तारीख़ घोषित कर दी हैं। जज एसके यादव ने कहा कि, इस मामले में 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाएंगा। उस वक्त सभी आरोपी कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगे। इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, साक्षी महाराज,साध्वी रितंभरा, विश्व हिंदू परिषद नेता चंपत राय सहित 32 आरोपी बनाए गए हैं। गौरतलब हैं कि, इससे पहले नवम्बर महीने में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बनाने की इजाजत दे दी थी। कोर्ट ने जमीन विवाद का फैसला सुनाते हुए मस्जिद के लिए भी अलग स्थान पर पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया था। लेकिन बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर अभी फैसला आना बाकी हैं।