कासिमाबाद 6 वार्ड नं 10में जिला पंचायत सदस्य के मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं बीजेपी के शुभ्रांशु मिश्रा

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद (गाजीपुर): पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इस बीच जिला पंचायत क्षेत्र कासिमाबाद षष्टम् वार्ड नंबर 10 में भाजपा कासिमाबाद द्वितीय के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शुभांशु मिश्रा की सक्रियता ने क्षेत्र में हलचल पैदा कर दिया है। पेशे से विद्यालय संचालक शुभांशु मिश्रा भाजपा की विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाने के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते रहे हैं। शुभांशु मिश्रा भाजपा से जिला पंचायत के लिए वार्ड नंबर दस से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन उनकी बढ़ती सक्रियता ने लोगों में उनके प्रति रुझान और बढ़ा दिया है। शुभांशु मिश्रा कहते हैं कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो पार्टी का परचम जरूर लहराएंगे।