भाजपा नेता के जन्मदिन पर‌ लगा बधाईयों का तांता,पौधारोपण कर मनाया गया अवतरण दिवस

भाजपा नेता के जन्मदिन पर‌ लगा बधाईयों का तांता,पौधारोपण कर मनाया गया अवतरण दिवस

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️ •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

पाली (गाजीपुर)।युवा पीढ़ी की राजनीति में जहूराबाद क्षेत्र में अपनी बेदाग छवि,कुशल व्यक्तित्व, मिलनसार व मृदुभाषी स्वभाव के चलते आमजनमानस में अपनी गहरी पैठ बनाकर सबके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के पूर्व जिला मंत्री धर्मेन्द्र नाथ राय के जन्मदिन पर क्षेत्र में बधाईयों का तांता लग गया। जन्मदिन पर पूर्व जिला मंत्री ने के वी के मॉडल स्कूल सिधउत पर वृक्षारोपण किया। इसके बाद क्षेत्र में सहयोगियों द्वारा आयोजित विभिन्न जन्मदिन कार्यक्रमों में शामिल हुए। लोगों के अपार स्नेह और जन-जन से मिल रहें शुभकामना संदेश से अभिभूत बीजेपी नेता धर्मेंद्र राय ने बताया कि क्षेत्र की जनता , शुभेच्छु मित्रमंडली , वयोवृद्धों का यह आशीष व स्नेह ही हमें ऊर्जावान बनाता है जिसके बल पर सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर राजनीति को वर्षों से समाज सेवा का माध्यम बनाया।इसी क्रम में पाली स्थित पंचमंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी मुनीन्द्र दास महाराज जी से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता,रामअशीष राय,ओमप्रकाश जायसवाल,उमेश राय, हरिंद्र राय, मैनेजर खरवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज तिवारी,शुभांशु मिश्रा, शिवजी गुप्ता, अशोक राय, नितीश उपाध्याय, बृजभूषण सिंह, नंदा राजभर,श्याम बिहारी वर्मा, नीरज पांडेय सहित अन्य लोग शामिल हुए।