* भारतीय किसान यूनियन संघ ने विद्दुत केंद्र पर किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय
बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने एसडीओ को सौंपा शिकायती पत्रक
एसडीओ एस के सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन
कासिमाबाद(गाजीपुर)। भारतीयकिसान यूनियन संघ(श्रमिक जनशक्ति) ने क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती, जर्जर बिद्युत पोल, मनमानी बिजली बिल व वसूली के नाम पर लेन देन आदि समस्याओं को लेकर विद्युत केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया।बताया कि बिजली कटौती से किसानों के खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या गंभीर है। ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली और ओटीएस योजना में भी अनियमितताएं हो रही हैं।लेकिन जब किसान संपर्क साधने की कोशिश करते हैं तब कोई काल रीसिव तक नहीं करता है।
समस्याओं के निस्तारण के सबंध में एसडीओ एसके सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि जर्जर पोल एवं तारों की समस्या का समाधान किया जाएगा। नए विद्युत पोल की मंजूरी मिल चुकी है और सरकार की ओडीएस योजना के तहत जर्जर तारों को चिह्नित कर बदला जाएगा।तब जाकर 4 घंटे चला किसानों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।