टांसफार्मर में तार जोड़ते समय अधेड़ को लगा करंट, मौके पर ही हुई मौत

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
कासिमाबाद ( गाजीपुर) कोतवाली अंतर्गत गाँव सिधागरघाट में बिजली के ट्रांसफार्मर पर तार लगाने के दौरान करंट लगने से बृजनाथ साहनी (45) पुत्र स्व श्रीराम साहनी शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर उक्त मृतक गाँव के किसी व्यक्ति का बिद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के लिए पुराना यूनियन बैंक के नजदीक लगे टांसफार्मर पर चढ़कर कनेक्शन तार को जोड़ रहा था। महड़ौर विद्दुत उपकेंद्र से सट डाउन भी नहीं लिया गया था इसी बीच बिद्दुत चपेट में आकर लटक गया।तब आनन फानन में इसकी सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाकर मृतक को नीचे उतारा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नशे का भी आदी थी बिजली आदि को ठीक कर खाता पीता जीवन यापन करता था।जबकि पत्नी अपने दोनों बेटों के साथ परदेश रहकर रोजी रोटी का जुगाड़ करते हैं।यह घर अकेले ही रहता था।
ग्रामीणों ने मुवाजा को लेकर हो हल्ला भी किए पुलिस ने समझा बुझाकर सबको शांत कराया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।