फक्कड़ बाबा धाम मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
सन् 1962 कार्तिक बदी अष्टमी को समाधिस्थ हुए थे फक्कड़ बाबा
देर सायं से सुबह तक बिरहा का आनंद लेते रहे श्रोता
कासिमाबाद(गाजीपुर)। निकटवर्ती क्षेत्र गांव सुरवत(पाली) में फक्कड़ बाबा धाम पर वर्षों से लग रहा मेला इस साल भी 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को धूमधाम से पूजा अर्चना भजन कीर्तन एवं क्षेत्रीय गायकों के द्वारा दी गई मनोरंजक प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।

बिहार के बक्सर एवं निकटवर्ती जनपद बलिया आजमगढ मऊ से सैकड़ों दुकानें मेले में खरीदारी के लिए लगी थी ।मनिहारी बाजार में महिलाएं युवतियां एवं नवविवाहिता भी विविध प्रकार के सौन्दर्य सामग्री की जमकर खरीदारी की। विविध प्रकार के झूले,चाट झोले, आइसक्रीम, चाइनीज मेहंदी, गुब्बारे खिलौने की दुकानें दर्शकों के बीच मेला की खुबसूरत बढ़ा रही थी। वही फक्कड़ बाबा धाम पर दर्जनों दुकानदार प्रसाद फूल माला की दुकानें लगाएं थे।

श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद चढ़ाकर भभूत लेकर लंबी कतारों के साथ निकल रहें थे। रात्रि में विजय लाल यादव व ओमप्रकाश के बीच बिरहा मुकाबला जो सुबह पर चलता रहा श्रोताओं की भीड़ को बांधे रखा। मेले की शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कासिमाबाद कोतवाली पुलिस लगातार चक्रमण करती रही।
admin