फ़ाइनल के रोमांचक क्रिकेट मैच में नगवा ने मुस्तफाबाद को 10 रन से हराया

फ़ाइनल के रोमांचक क्रिकेट मैच में नगवा ने मुस्तफाबाद को 10 रन से हराया

रिपोर्ट - फतेहबहादुर गुप्ता

मां दुर्गा क्रिकेट क्लब नगवा के राहुल सिंह मैन ऑफ द सीरीज एवं शैलेन्द्र यादव बने मैन ऑफ द मैच


रतनपुरा (मऊ) । एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब रतनपुरा मऊ द्वारा 24 दिसंबर 2023 से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में रविवार को खेला गया इस रोमांचक मैच में मां दुर्गा क्रिकेट क्लब नगवा की टीम ने राधे-राधे क्रिकेट क्लब मुस्तफाबाद की टीम को बेहद रोमांचक मैच में 10 रन से पराजित कर चैंपियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया ‌।हजारों दर्शकों से भरे हुए नेहरू कॉलेज की खेल मैदान में फामैनइनल मैच देखने के लिए दूर दराज के क्षेत्र से बड़ी संख्या में नौजवान आए हुए थे फाइनल मैच में टॉस जीत कर मुस्तफाबाद की टीम ने नगवा की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया नगवा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 104 रन बनाए और मुस्तफाबाद की टीम को 105 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी मुस्तफाबाद की टीम को शुरुआती झटका लगा परंतु बाद में मुस्तफाबाद के बल्लेबाजों ने मैच को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश की किंतु मैच के मध्य से मुस्तफाबाद के विकेट लगातार गिरते रहे और नगवा की टीम का हौसला बढ़ता रहा अंत में परिणाम नगवा के पक्ष में रहा मुस्तफाबाद की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 94 रन ही बना सकी और उसे 10 रनों से मात खाना पड़ा। मैच में मैन ऑफ द सीरीज नगवा की टीम के राहुल सिंह रहे मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र यादव नगवा की टीम के रहे बेस्ट बल्लेबाज का खिताब रविकांत सिंह मुस्तफाबाद की टीम के नाम रहा बेस्ट बॉलर का खिताब आनंद मुस्तफाबाद की टीम के नाम रहा बेस्ट बैटमैन का खिताब मोनू सिंह मुस्तफाबाद की टीम के नाम रहा और बेस्ट फील्डर का खिताब अमन नगवाकी टीम के नाम रहा मैच में सर्वाधिक छक्का जड़ने वाले नगवाकी टीम के राहुल सिंह के नाम रहा फाइनल का रोमांचक मैच काफी दिलचस्प रहा परिणाम बराबर अनिश्चित की स्थिति में रहा परंतु अंत में नगवाकी टीम के हाथ लगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री राम श्रय मौर्य एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राणा प्रताप सिंह रहे विजेता टीम के कप्तान भरत साहनी को अतिथियों द्वारा 21000 रुपए नगदएवं ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही उपविजेता टीम को 11000 रूपए नकद एवं उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।

मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत तौर पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने खिलाड़ियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस  रोमांचक मैच में जिस प्रकार का अनुशासन दिखा है वह सराहनीय रहा है।

इस अवसर पर मैच के आयोजन टीपू सुल्तान , राहुल सिहं, सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का सफल संचालनप्रमोदखरवार ने किया, आयोजक मंडल के सदस्य गण विवेक शर्मा हरकेश सिंह करण प्रताप सिंह शंकर मद्धेशिया गोलू मदसिया दयाशंकर श्रीवास्तव दीपक गुप्ता,शिवम जायसवाल, समेत आयोजन मंडल के सभी सदस्यों ने प्रतिभागी टीमों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा सफल संचालन में क्षेत्रीय जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद स्थापित किया।