आर्थिक तंगी व परिवारिक विवाद से परेशान युवती ने की खुदकुशी

आर्थिक तंगी व परिवारिक विवाद से परेशान युवती ने की खुदकुशी

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय

मानसिक तनाव में जी रही मृतका बीटीसी प्रथम की थी छात्रा

अप्रैल में होनी थी शादी

गाजीपुर (उप्र)। बिरनो थाना क्षेत्र के कहोतरी गाँव में युवती नीतू कुमारी (22) ने शादी से पहले आर्थिक तंगी व परिवारिक विवाद के बीच शनिवार की सायं फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका नीतू कुमारी पुत्री राजकुमार राम बिलईचियां, थाना जंगीपुर की निवासिनी थी। वह बीटीसी प्रथम की छात्रा भी थी। अध्ययन के लिए वह अपने मामा के घर गाँव कहोतरी रहती थी। आर्थिक तंगी से परेशान पिता शादी के लिए पुश्तैनी जमीन बेचने के लिए तैयार थे। लेकिन भाई इसके खिलाफ थे। जिसके सबंध में पिता ने जंगीपुर थाने में विवाद को लेकर तहरीर भी दिए थे। सूत्रों की माने तो नीतू इस विवाद को लेकर काफी मानसिक रूप से परेशान थी। उसकी शादी भी अप्रैल माह में तय था। लड़का देखने की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। इसी बीच जब मामा घर पर नहीं थे नीतू ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामा घर आकर देखे तो आवाक रह गए। तब आसपास के लोग भी जुट गए। मृतका 5 बहनों में दूसरे नंबर पर थी। गृह कार्य करते हुए पढाई भी करती थी । 

उक्त घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी एवं बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार मौके पर पहुंचे। बताया कि युवती आर्थिक तंगी से परेशान होकर घटना को अंजाम दी है पिता की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर सुसंगत कारवाई की जाऐगी।