मऊ: आर्थिक तंगी के चलते वृद्ध ने, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

मऊ: आर्थिक तंगी के चलते वृद्ध ने, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

विशेष संवादाता- फतेहबहादुर‌ गुप्ता ✍️

रतनपुरा (मऊ)। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा ग्राम पंचायत निवासी 60 वर्षीय बृद्व ने आर्थिक तगी के चलते नशे की हालत मे साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दिया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि चकरा ग्राम पंचायत निवासी लल्लन सोनार पुत्र रामकिशुन सोनार (60) ने मगलवार की प्रातः10बजे के करीब अपने घर निकला, वह इन्दारा- फेफना रेल मार्ग पर अवस्थित जमालपुर बुलंद गांव के सामने दरभंगा से सूरत जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया।ट्रेन से धक्का लगा तो वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के चले जाने के बाद ग्रामीणों ने देखा तो इन्दारा आर पीएफ को फोन से सूचना दिया।सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर 60 वर्षीय बृद्व को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मौत की सूचना थानाध्यक्ष हलधरपुर को दिया ।वहां पर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं।