03 अक्टूबर को होंगी यूपी बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा टाइमटेबल जारी, कोविड नियमों का पालन करना होंगा अनिवार्य

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
उत्तर प्रदेश :माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा (का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी। हाईकोर्ट स्कूल की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11: 15 बजे तक होगी। वहीं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने ये जानकारी दी है.बोर्ड के अनुसार जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस द्वारा तय परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। बोर्ड का निर्देश है कि परीक्षा केंद्रों को एक दिन पहले सैनेटाइज कराया जाएगा। निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu.in अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकेगा। सचिव ने कहा कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षक परिषद मुख्यालय को इस आशय का प्रमाणपत्र 18 सितंबर तक अवश्य भेज दें।